कौशाम्बी, जून 1 -- चरवा थाने के हौसी मजरा काजू गांव की मधु यादव ने बताया कि शनिवार सुबह मामूली घरेलू बात को लेकर पति संग मिलकर ससुरालियों ने लात घूंसे और डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। चोट लगने से वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। इसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को फोनकर कर घटना की सूचना दे दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को पीड़िता ने पुलिस को आरोपी पति, दो देवरो, सास और ननद के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...