कौशाम्बी, जुलाई 14 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ बाजार की हेमा यादव ने बताया कि उसका पति शिवाकांत बाहर रहता है। वह रविवार शाम अपने मायके से ससुराल तिल्हापुर मोड़ आई और घर का ताला खोलने लगी। आरोप है कि इसी दौरान ससुर बड़ेलाल, देवर कुलदीप और देवरानी संजू ससुराल आने पर उसे गाली गलौज करने लगे। विरोध पर उन्होंने मिलकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...