फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर में रूबी निवासी न्यू रामगढ़ ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अतिरिक्त दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा मारपीट की जाती है। उसका देवर उसके ऊपर गलत नजर रखता है। उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी मारपीट कर मार डाला। वह अब मायके में रह रही है तो यहां आकर मारपीट कर अतिरिक्त दहेज के बिना आने पर हत्या करने की धमकी दे गए। पति नितिन, ससुर राकेश, सास किशन देवी, देवर प्रांशू, देवर विनीत निवासीगण मदावली टूंडला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मजदूरी मांगने पर हाथापाई की फिरोजाबाद। थाना एका में बच्चन लाल निवासी मोहनपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका नाती हर्षित गांव के ही दीन दयाल लोधी के यहां खेत पर काम करने गया था। इन मजदूरी के दिनों का रुपया मांगने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ दीन दयाल, उसके ब्चे अंशुल, ...