लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मोहल्ला नीचीभूड़ निवासी शहरीन पुत्री खिल्लन खां ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहरीन ने बताया कि उसका विवाह 23 फरवरी 2025 को शाहरुख खान निवासी गनेशपुर कोठी से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति शाहरुख, ससुर फारुख, सास सबीना, ननद सूमी और देवर सलमान उससे लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा। पीड़िता के अनुसार 10 अक्टूबर को ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की, कपड़े फाड़ दिए और गंभीर चोटें पहुंचाईं। इसके बाद पति उसे केवल एक जोड़ी कपड़ों में मायके छोड़ आया और दहेज न लाने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन...