मोतिहारी, जुलाई 5 -- घोड़ासहन। बच्चों की फीस के पैसे मांगने को लेकर ससुराल वालों द्वारा महिला को पीट कर जख्मी करने का मामला चम्पापुर खास ग्राम में सामने आया है। महिला की चिकित्सा सीएचसी में की गयी। पुलिस को दिये आवेदन में उषा देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह आने पति विजय प्रसाद यादव से अपना खर्च व बच्चों के स्कूल फीस के लिए पैसा मांगने गयी थी तभी ससुर रामनरेश यादव,पति विजय प्रसाद यादव व देवर अजय प्रसाद यादव उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपितों ने गले में रस्सी बांध जान से मारने का भी प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...