बेगुसराय, मार्च 20 -- नावकोठी। स्थानीय थाना का गुरुवार को डीएसपी कुंदन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं एवं कांडों की समीक्षा की कर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को विभिन्न मामलों में फरार वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, थाने में पदस्थापित अन्य पुलिसकर्मियों को अपने-अपने थाना कांड की केस डायरी ससमय तैयार करने की बात कही। वहीं, शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंजियों की स्थिति का जायजा लेते हुए विभिन्न कांडों से संबंधित यथा फरारी पंजी, मालखाना पंजी, कुर्की पंजी, चौकीदार पंजी, गुंडा पंजी, अपराध मानचित्र, सीडी पार्ट 1-2-3, भूमि विवाद पंजी, वारंटी पंजी, सिरिस्ता, साफ-सफाई, पुरुष एवं महिला हवालात सहित थाना परिसर को देखा। मौके पर थ...