बगहा, अगस्त 6 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नल जल योजना को सुचारू और समय से जल आपूर्ति करने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं में सम्मिलित है। इस योजना के तहत सभी घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता निश्चित किया जाना है। विभागीय निदेशानुसार पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत कुल 3258 वार्डों में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित 3490 योजनाओं को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हस्तांतरित किया गया है। इन योजनाओं का रख-रखाव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा चयनित 07 एजेंसियों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदित हो कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत नल का...