बहराइच, दिसम्बर 20 -- बाबागंज। 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने शनिवार को 62वां स्थापना दिवस दिवस मनाया गया। कमांडेंट कैलाश चंद रमोला ने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने बल के गौरवशाली इतिहास, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा के प्रति सशस्त्र सीमा बल की भूमिका पर प्रकाश डाला। कमांडेंट ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी पूरी निष्ठा, समर्पण एवं साहस के साथ राष्ट्र सेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...