नई दिल्ली, मई 7 -- - कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली समेत सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस कार्यसमिति ने पाकिस्तान और पाकिस्तान पर कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले का समर्थन किया है। सीडब्ल्यूसी ने जांबाज सैनियों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम किया है। साथ ही कहा है कि सशस्त्र बलों के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। सशस्त्र बलों की कार्रवाई के बाद बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर चर्चा हुई। बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में इस कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा हुई है। इस बीच, कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली स...