कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति-5 अन्तर्गत सोमवार को मंझनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं मिशन शक्ति फेज-5 के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर बालिकाओं को जागरूक किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आदि के बारे विस्तार से जानकारी दी। प्रभारी जिल...