हरदोई, सितम्बर 21 -- पिहानी। सेवा पखवाड़ा के तहत सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक श्यामप्रकाश ने दीप प्रवज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त भारत होगा। जब बैठकों में जाता हूँ तो देखता हूँ कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी होती है यह सशक्त नारी का उदाहरण है। कहा कि एक कहावत है कि प्रथम सुख स्वस्थ काया। आपके पास चाहे जितनी धन दौलत हो लेकिन शरीर स्वस्थ नहीं तो आपको सुकून मिलने वाला नही। एक बार पूजा पाठ भले ही कम कर दो लेकिन यात्रा स्वास्थ्य की करो। कार्यक्रम में एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। एक गर्भवती महिला की गोद भराई हुई। टीबी के मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को चश...