कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत शनिवार को मंझनपुर में पुलिस विभाग की ओर से रन फॉर एम्पावरमेंट का आयोजन किया गया। इसमें महिला पुलिस कर्मियों के साथ स्कूली छात्राओं ने भी भाग लिया। समापन के मौके पर एएसपी ने सभी को महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी। रन फॉर एम्पावरमेंट यानी सशक्तिकरण के लिए दौड़ मंझनपुर कोतवाली से आरंभ हुई। इसे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में सदर कोतवाली व महिला थाना की महिला आरक्षियों के साथ बीपी पब्लिक स्कूल की लगभग 150 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। एसपी कार्यालय में इसका समापन किया गया। दौड़ के दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए पंफलेट वितरित किए गए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सि...