सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के रासपहरी की सविता गोंड को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नई दिल्ली में 7-8 दिसंबर को आयोजित हुए दो दिवसीय अधिवेशन में राष्ट्रीय सचिव चुना गया। इसके अलावा कृपाशंकर पनिका को राष्ट्रीय कार्य समिति में और बभनी के इंद्रदेव खरवार को अखिल भारतीय फ्रंट कमेटी का सदस्य चुना गया। अधिवेशन में एक बार पुन: एसआर दारापुरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव हुआ है। सम्मेलन में लिए राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि हिंदुत्व-कॉर्पोरेट गठजोड़ की तानाशाही के खिलाफ देश में एक साझा राजनीतिक मंच वक्त की जरूरत है, जिसे अधिवेशन में आए मार्क्सवादी, गांधीवादी, अंबेडकरवादी और समाजवादी धारा के लोगों और लोकतंत्र पसंद नागरिकों ने भी स्वीकार किया। इस स...