गंगापार, नवम्बर 27 -- सवा सौ ग्राम नशीले पाउडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर मांडा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेजा। मांडा थाना क्षेत्र के भरारी लालगंज मार्ग के किमी दो पर स्थित बाबा मस्तान शाह के मजार से सौ मीटर आगे बुधवार रात इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में दरोगा अमित नागर, एसपी गोयल आदि की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपी जगदीश पाल निवासी मांडा खास, थाना मांडा के पास से तलाशी में एक पालीथीन में रखा 134 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद हुए। आरोपी को थाने लाकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत लिखा पढ़ी कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...