गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पाम पैराडाइज आवासीय योजना के इडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों का फीता काट उदघाटन किया। उसके बाद फ्लैटों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण निर्माण को लेकर प्रसन्न भी दिखे। ऐश्प्रा लाइफ स्पेसेज के निदेशक अतुल सराफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि अगले सवा साल में 180 और ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैट बनकर तैयार हो जाएंगे। निरीक्षण के दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि पाम पैराडाइज योजना न केवल सस्ते आवास का विकल्प बन रही है, बल्कि सरकार की सामाजिक न्याय और पुनर्वास नीति की सफलता की कहानी भी कह रही है। आनंद वर्धन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि खोराबार...