नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देशभर की दिग्गज कंपनियों ने अपने यहां पर युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराने के लिए आमंत्रित किया है। पीएम इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के तहत युवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपनियों की तरफ से इंटर्नशिप पदों के लिए पहले से आवेदन किया जा चुका है। कंपनियों की तरफ से सवा लाख से अधिक पद इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। अब शैक्षिक व अन्य जरूरी योग्यता रखने वाले युवाओं 12 महीने की इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। 36 राज्यों के 740 से अधिक जिलों में युवाओं को इंटर्नशि...