मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। श्रद्धा और विश्वास के साथ सुंदरकाण्ड पाठ करने से संपूर्ण फल की प्राप्ति होती है। सुंदरकाण्ड पाठ से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। यह बातें श्री सुंदरकाण्ड पाठ परिवार के प्रमुख डा. राम गोपाल ने मंगलवार को नगर के बालनिकेतन स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में चल रहे सुंदरकांड पाठ के दौरान कहीं। श्रीराम लोहिया ने बताया कि श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के श्री शीतला माता धाम पर आगामी दिसंबर माह में सवा लाख श्री हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर आनंद गुप्ता, अजय मिश्र, संजय सर्राफ आदि ने सुंदरकाण्ड पाठ किया। ओम प्रकाश प्रजापति और विजय ने श्रीराम नाम का जप मनमोहक राग में किया। अंत में आरती भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पारस नाथ गुप्ता, ...