बागपत, अक्टूबर 25 -- जिला पूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी न कराने वाले करीब 35 हजार राशन कार्ड धारकों की 1.20 लाख से अधिक यूनिटों का राशन वितरण होल्ड कर दिया है। फिलहाल इन यूनिटों को निलंबित किया गया है। उद्देश्य है कि फर्जी राशन वितरण न हो। सही राशन कार्ड धारकों को राशन मिले। राशन कार्ड में गलत नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केवाईसी होने पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा। पूर्व में बने राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम लिखा दिए उनको राशन मिल रहा था। इसमें ऐसे लोग भी शामिल थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन कार्ड से नाम नहीं कटा। या फिर जिनकी शादी हो गई और वह बाहर चले गए। पैसे वाले भी राशन ले रहे। उनके नाम का भी राशन दुकानदार दे रहे थे। शासन की सख्ती के बाद धीरे-धीरे सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। ई-केवाईसी के माध्यम से प्रत्येक यूनिट धारक...