संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण के लिए पशुओं को टीका लगवाया जा रहा है। 20 मार्च तक दो लाख पांच हजार नौ सौ पशुओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। 25 फरवरी तक सवा लाख से अधिक पशुओं को टीका लग चुका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि पशुओं को टीका लग जाने से खुरपका मुंहपका रोग नहीं होगा। एक वर्ष दो बार पशुओं को खुरपका मुंहपका का टीका लगवाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...