फरीदाबाद, जुलाई 29 -- नूंह। नूंह जिले में पशुधन को बेहतर बनाने की दिशा में पशुपालन विभाग ने एक कामयाबी हासिल की है। अप्रैल से जून 2025 के बीच जिले में 1,38,132 पशुओं का सफलतापूर्वक कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 1,38,132 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है। इसमें 18,671 गायें और 1,19,461 भैंसें शामिल हैं। विभाग द्वारा इन सेवाओं को किफायती दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। संस्थान पर सेवा लेने पर 30 रुपये और घर पर सेवा देने पर 100 रुपये प्रति स्ट्रॉ शुल्क तय है। दस्ताने और अन्य जरूरी सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है, ताकि पशुपालकों पर आर्थिक बोझ न पड़े और वे बेहतर नस्ल का पशुधन प्राप्त कर सकें...