हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सावन के दूसरे सोमवारी को बड़ा अखाड़ा ठाकुरवारी प्रांगण में सवा लाख दूब घास से भोले बाबा का पूजन किया गया। प्रांगण में सबसे पहले बाबा भोलेनाथ का वैदिक पूजन व रुद्राभिषेक मनोकामना धाम में किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए महंत विजयानंददास ने बताया कि दूर्वा घास बाबा भोले पर अर्पण करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। गुरुकुल वेद विद्यालय के आचार्य ने दुग्धाभिषेक किया एवं दूर्वा अर्पण कर सिंगार पुजारी धनंजय प्रकाश एवं सत्यम शास्त्री ने वैदिक पूजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...