मथुरा, अप्रैल 22 -- मांट थाना अंतर्गत गांव छांहरी में मात्र सवा फुट जमीन को लेकर परिवार के लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गये। मांट मूला के खण्ड छांहरी निवासी रामहेत व दूसरे पक्ष के रामफल की शामिल जमीन भांडीरवन गेट के समीप है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। कुछ दिन पूर्व दोनों पक्ष के मध्य आपसी सहमति के आधार पर सभी खातेदारों में जमीन का बंटवारा हो गया था। आरोप है कि अब इसके बाद एक पक्ष अपने हिस्सा कि जमीन पर बाउंड्री बाल का काम कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आरोप लगाया कि वह पक्ष अपने हिस्से से सवा फुट अधिक जमीन पर कब्जा कर रहा है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर चुटैलों को उपचार के लिये सीएचसी भिजवाया। बाद में दो...