प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेल यात्रियों को डिजिटल सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने में 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप की अहम भूमिका सामने आ रही है। रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रयागराज मंडल में यूटीएस एप के जरिये अब तक 1.73 लाख टिकटों के माध्यम से लगभग 6.20 लाख यात्रियों ने यात्रा की है। वहीं, वर्ष 2024-25 में 8.62 लाख टिकटों से लगभग 34.52 लाख यात्रियों ने यूटीएस एप का उपयोग किया, जिससे रेलवे को 9.52 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। यूटीएस एप से टिकट बुकिंग की यह सुविधा एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यात्री इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...