गंगापार, दिसम्बर 3 -- दौरान चेकिंग सवा किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीयस अधिनियम के तहत लिखा पढ़ी कर आरोपी को न्यायालय भेजा। मंगलवार रात लगभग 12 बजे चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष कुमार सिंह, दरोगा रवि कुमार, सिपाही भरत कुमार यादव व संजय कुमार चौहान चौकी क्षेत्र के भरारी राजापुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी रमेश कुमार दुबे निवासी भंजनपुर, थाना मांडा आ गये और पुलिस को देखते ही भागने लगे। आरोपी को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा और आरोपी के झोले की तलाशी ली, तो उसमें एक किलो 240 ग्राम गांजा मिला। आरोपी के जेब में विक्रय के 190 रुपये भी मिले। आरोपी को थाने लाकर लिखा पढ़ी कर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...