दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। सीनेट की वार्षिक बैठक शांतिपूर्ण रही, लेकिन कई बार हंगामे की स्थिति भी बनती रही। कुलपति का अभिभाषण खत्म होते ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का मामला गरमा गया। सदस्य गगन कुमार झा ने विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि डीडीई में नामांकन कब से शुरू होगा। कहा कि विगत कई वर्षों से डीडीई में नामांकन ठप है, जिसका खामियाजा छात्र-छात्राएं भुगत रहे हैं। विवि प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण आज यह संस्थान गर्त में जा चुका है। पूछा कि पूर्व में इस मामले को लेकर कमेटी के यूजीसी जाने की बात कही गई थी, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। विधायक प्रो. विनय कुमार झा ने भी सदस्य की ओर से उठायी जा रही बातों का समर्थन कर दिया। सदस्यों ने कहा कि डीडीई अरबों की संस्था है, लेकिन आज उसके पास एक वाहन तक नहीं है। डीडी...