पूर्णिया, जुलाई 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सवारी से झपट मारकर कैश छीनने वाले टेम्पो चालक को केहाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धराए आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना के लूट मुहल्ला निवासी आफताब आलम के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि भवानीपुर थाना के माली तेलिहारी निवासी विनोद यादव टेम्पू पर सवार होकर बस स्टैण्ड से लाईन बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में टेम्पू चालक एवं उसके साथी 15 सौ रूपये छीनकर भागने लगे। पीड़ित के हल्ला करने पर आस-पास के लोग भाग रहे टेम्पू चालक को पकड़ लिया। जिसकी सूचना केहाट थाना को दी गई। केहाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर टेम्पू चालक को दबोच लिया। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि चालक के पास से छीने गए 15 सौ रूपये बरामद किए गए। उसके साथियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। ...