लातेहार, अक्टूबर 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ शेरेगड़ा मार्ग पर शुक्रवार को एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों की पहचान पुनिया देवी, अनिता देवी और फुलवा देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार भैंसवारी होलंग से दर्जनभर लोग शेरेगड़ा चेटर गांव में आयोजित छठी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कस्तूरबा विद्यालय के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...