बस्ती, जून 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारी भर रहे 18 निजी वाहनों व बिना पंजीकरण के सवारी ढो रहे चार ई-रिक्शा को परिवहन विभाग की टीम ने सीज कर दिया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर पहली जून से 15 जून तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। निजी वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग करते पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वाहनों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई के बाद वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गई। हाईवे से वाहन नदारद हो गए। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि उन्होंने व यात्री/मालकर अधिकारी की टीम ने गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। सात आर्टिगा, पांच बोलेरों व छह इको चार पहिया गाड़ी पर सवारी बैठाते हुए पकड़े जाने पर सीज कर दिया गया। जांच के दौरान चार ई-रिक्शा ऐसे मिले हैं, जिनका पंजीकरण नहीं था। अवैध रूप से उनका संचालन कि...