बांदा, मई 6 -- बबेरू, संवाददाता। सवारियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस मुरवल में पेट्रोल पंप के आगे अनियंत्रत होने से खाई में पलट गई। इससे बस के परखचे उड़ गए। बस की छत पूरी तरह बस से अलग हो गई। सिर्फ सीटें, स्टेयरिंग और आधार का ढांचा बचा। गनीमत रही कि कोई भी सवारी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुई। सभी को मामूली बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर सभी को मामुली चोटें होने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रयागराज नंबर की बस यूपी-70 बीटी-8944 बांदा से राजापुर बबेरू कमासिन रूट पर नियमित सवारियां लेकर चलती है। बस सुबह सात बजे बांदा से सवारी लेकर बबेरू की तरफ जा रही थी, चालक काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था। मुरवल स्थित पेट्रोल पंप के आगे चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस की छत और अगल-बगल की च...