हरदोई, नवम्बर 19 -- हरदोई। हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बुधवार को उल्टी दिशा से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी। इससे बस खाई में जा घुसी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हैं। छह की हालत गंभीर है। दो को लखनऊ रेफर किया गया है। बस में 65 सवारियां हरदोई से लखनऊ जा रही थीं। हादसा बघौली थाना क्षेत्र में खजूरमई तिराहा के पास हुआ। लखनऊ निजी बस अड्डे से बुधवार की दोपहार में एक बस सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। हरदोई लखनऊ मार्ग पर बघौली थानाक्षेत्र में खजूरमई तिराहा के पास विपरीत दिशा में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बस में सामने से टक्कर मार दी। इससे बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। छह यात्रियों की हालत गंभीर होने पर 100 सैया संयुक्त चिकित्...