मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- खतौली।किराएं लेकर आया बदमाश चालक को चकमा देकर कार को लूट कर फरार हो गया। दिनदहाडे हुई लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाडी चालक से पूछताछ के बाद बदमाश की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बदमाश की तलाश में पुलिस ने सी सी टीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरू द्व रिपोर्ट दर्ज की है। चरथावल निवासी जुबेर पुत्र वकात अपनी गाडी को बुकिंग पर चलाता है। जुबेर अपनी गाडी को लेकर चाथावल मे तकिया वाली मस्जिद के पास खडा हुआ था,इसी दौरान एक युवक गाडी के पास आया ओर उसने कार को मंसूरपुर ले जाने के लिए बुकिंग की। मंसूरपुर जाने के बजाया युवक गाडी को खतौली में बुढाना रोड पर ले गया। कार में बैठे युवक ने डाक्टर को दिखाने की बात कही तो कार ...