बागेश्वर, मई 24 -- बागेश्वर। प्राइवेट वाहनों पर सवारी ले जाने पर टैक्सी चालक व संचालकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इन वाहनों पर सवारी ढोने पर रोक लगाने तथा लोकल बुकिंग के लिए टैक्सी वाहनों को छूट देने की मांग की है। साथ ही कलक्ट्रेट आदि स्थानों पर जाने के लिए बायपास के बजाए पुरानी व्यवस्था के तहत जाने की अनुमति देने की मांग की है। घूमकर जाने में उन्हें नुकसान होता है। इस आशय का उन्होंने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। टैक्सी चालक व संचालक शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि टैक्सी स्टैंड से प्राइवेट वाहन चालक सवारी लेकर जाते हैं तो पुलिस उन्हें नहीं रोकती है। इससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। साथ ही उन्हें लोकल बुकिंग मिल...