प्रयागराज, सितम्बर 9 -- वाराणसी रोड फाफामऊ चौराहे पर मंगलवार को दोपहर में सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालक भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि मारपीट में थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता निवासी नाटे यादव और दूसरी तरफ से थरवई निवासी सुनील कुमार व दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...