औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के भृगुरारी संगम पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मदार और पुनपुन नदी के संगम पर श्रद्धालुओं से भरी एक नाव क्षमता से अधिक सवारियां चढ़ जाने के कारण पलट गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सौभाग्य से नाव तट से अधिक दूर नहीं गई थी। पानी कम होने के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर सवार न होने दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...