मथुरा, जुलाई 8 -- थाना बलदेव के अंतर्गत मथुरा मार्ग पर मंगलवार सुबह बलदेव पब्लिक स्कूल के सामने सवारियां लेकर जा रहा टैंपो अनियंत्रित होकर बुग्गी से टकराकर पलट गया। इसके चलते छह सवारियां घायल हो गयीं। मंगलवार सुबह करीब सात बजे ग्वालियर के 11 श्रद्धालु गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने के बाद टैंपो से बलदेव आये थे। बलदेव में दाऊजी महाराज के दर्शन करने के बाद टैंपो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में गांव हथौड़ा के समीप अचानक बुग्गी के रोड पर आने के चलते अनियंत्रित होकर टैंपो बुग्गी से टकराकर पलट गया। घायलों में भारती पत्नी धर्मेंद्र, निवासी गांव इटायला ग्वालियर, ज्योति पत्नी चंद्रप्रकाश, निवासी गांव बिल्लुआ ग्वालियर, सतेंद्र पुत्र पन्नालाल, निवासी खड़ीर भिंड आदि शामिल हैं। रानी पत्नी सतेंद्र, निवासी भिंड के सिर में गंभीर चोट व हाथ में फैक...