फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। पन्हेड़ा खुर्द गांव में शनिवार देर रात सवारियों से भरा एक ऑटो स्पीड़ होने के चलते अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिसमें सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य सवारी को मामूली चोट आई। घटना के होने के बाद ऑटो चालक ने ऑटो को सीधा किया और अन्य सवारियों लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है,आरोपी ऑटो चालक की तलाश जारी है। छांयसा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम को एक ऑटो सवारियों को लेकर बल्लभगढ़ से पन्हेड़ाखुर्द की ओर आ रहा था। जैसे ही ऑटो गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो ड्राइवर ने एक बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसके चलते तेज रफ्तार होने के कारण ऑटो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क पर पलट गय...