गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- मुरादनगर,संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई- रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। एक ई रिक्शा सवारी लेकर जलालाबाद की ओर से मुरादनगर जा रहा था। जब वह गंगनहर के पुराने पुल से दिल्ली मेरठ मार्ग की ओर जा रहा था, इसी बीच ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ईRs.-रिक्शा पलते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह ई-रिक्शा को सीधा करके सवारियों को बाहर निकाला। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद भी सभी छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...