गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र में ऑटो में बैठे तीन सवारियों पर मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगा है। इस संबंध में ऑटो चालक के बेटे ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। कृष्णा नगर बागू निवासी शनि का कहना है कि उनके पिता नरेंद्र सिंह ऑटो चलाकर भरण-पोषण करते हैं। पांच सितंबर की सुबह करीब 11 बजे तीन सवारियां विजयनगर से कैला भट्टा जाने के लिए ऑटो में बैठी थीं। रास्ते में सादिक की पुलिया के पास उनके पिता लघुशंका करने के लिए रूके और मोबाइल ऑटो में रखकर चले गए। वापस आने पर ऑटो में रखा मोबाइल गायब मिला। उनके पिता ने पूछा तो तीनों सवारियों ने कोई जानकारी नहीं दी। शनि के मुताबिक उनके पिता ने आशंका जताई है कि मोबाइल तीनों सवारियों में से ही किसी ने चोरी किया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज क...