रुडकी, मार्च 13 -- परिवहन विभाग की सचल टीम ने गुरुवार को लक्सर के रायसी में छापा मारकर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान टीम ने लोगों से भरे दो प्राइवेट वाहनों को रोक लिया। दोनों घरेलू वाहनों में दर्ज थे। टीम प्रभारी मुकेश भारती ने इनमें सवार लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि वे सवारियां हैं। उनसे पैसे लेकर वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है। इस पर टीम ने दोनों वाहन कब्जे में लेकर सीज कर दिए हैं। टीम प्रभारी भारती ने बताया कि इनके अलावा 11 वाहनों के चालान भी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...