मऊ, जनवरी 31 -- मऊ, संवाददाता। यूजीसी कानून के विरोध के बीच सवर्ण समाज ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस कानून पर स्थगन आदेश दिए जाने के बाद, सवर्ण समाज ने अब शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।सवर्ण एकता मंच के तत्वावधान में एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के नवीनतम आदेश पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 4 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसके उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...