जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- सवर्ण महासंघ जमशेदपुर की बैठक रविवार को अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह की अध्यक्षता में कदमा स्थित क्षत्रिय भवन में हुई। इसमें महासचिव सुशील कुमार ने संस्था का सोसाइटी एक्ट के निबंधन की प्रगति पर प्रकाश डाला और समिति को आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र निबंधन करा लिया जाएगा। वहीं, प्रशांत कुमार सिंह ने समिति के विस्तार के लिए हुए पूर्व निर्णय को लागू करने का प्रस्ताव रखा। इसपर अध्यक्ष ने सभी जाति के प्रमुख से अपनी जाति से आठ-आठ व्यक्ति का नाम संस्थापक संरक्षक शिव पूजन सिंह के पास भेजने को कहा। संस्था के पूर्ण विस्तार के लिए धनंजय राय ने सुझाव दिया कि चारों जाति के प्रमुख अपनी जाति से प्रत्येक थाना क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति का नाम दें। वे सभी अपने थाना क्षेत्र में सवर्ण महासंघ का गठन करेंगे और वे केन्द्रीय समिति में अपने क्षेत्र का प...