श्रावस्ती, दिसम्बर 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सवर्ण आर्मी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें सामान्य वर्ग की समस्याओं पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में शनिवार को सवर्ण आर्मी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें संगठन ने जातिगत आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने या आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एससी, एसटी एक्ट को समाप्त करने व सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद से चली आ रही जाति आधारित आरक्षण प्रणाली के कारण सवर्ण वर्ग में भी गरीबी और ब...