देहरादून, जून 22 -- अखिल भारतीय समानता मंच ने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। अखिल भारतीय समानता मंच की रविवार को हुई बैठक में सवर्ण आयोग का गठन किए जाने की मांग की गई। अध्यक्ष विनोद धस्माना ने कहा कि जातिगत आरक्षण और एससी एसटी ऐट्रोसिटी एक्ट की दोषपूर्ण धाराओं को संविधान से हटाया जाए। कहा कि जल्द मांगों के निस्तारण को ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। समानता मंच की वर्चुअल हुई बैठक में अध्यक्ष विनोद धस्माना ने कहा कि सवर्णों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने को जल्द सवर्ण आयोग का गठन किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए जोर शोर से आवाज उठाई जाएगी। कहा कि संगठन को मजबूत बनाने को सभी जिलों में मंच की इकाइयों का गठन किया जाएगा। नए सदस्यों को साथ जोड़ा जाएगा। आम जनता को साथ जोड़ने को अभियान चलाया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीपी नौटियाल, ए...