गौरीगंज, दिसम्बर 16 -- सवरिहा भीटा के पास घायल मिले युवक की मौत मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप पांच नामजद के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर पुलिस जांच में जुटी गौरीगंज। संवाददाता बीते शुक्रवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के सवरिहा बनिया का पुरवा भीटा के पास गंभीर रूप से घायल मिले युवक की सोमवार की शाम इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने पर मृतक के भाई ने गांव के ही विपक्षियों पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामदयाल तिवारी मजरे मऊ निवासी 38 वर्षीय देवेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पुत्र स्व. रामकृष्ण त्रिपाठी बीते शुक्रवार की शाम सवरिहा भीटे के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। परिजन उसे जिला अस्प...