रुद्रप्रयाग, मई 28 -- ऊखीमठ ब्लॉक के सल्या-तुलंगा के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बन रहे सल्या-तुलंगा मोटर मार्ग की स्थिति बदहाल बनी है। 5 किमी सड़क की कटिंग तो पूरी कर दी गई, किंतु सड़क की स्थिति उबड़-खाबड़ बनी है। यह मार्ग वर्तमान में ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र मोटर मार्ग नहीं बनाया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। ऊखीमठ ब्लॉक के सल्या, तुलंगा, तेवगड़, ल्वाड़ी आदि गांवों की करीब 10 हजार की आवादी को इस मोटर मार्ग से लाभ होना था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भले ही 5 किमी सड़क का कटिंग का काम पूरा तो कर दिया गया है, किंतु बीते कई समय से सड़क पर काम बंद पड़ा है। तुलंगा ग्राम पंचायत के प्रशासक नवीन रावत ने बताया कि बीते लम्बे समय से मोटर मार्ग पर काम बंद किया गया है।...