पटना, जुलाई 25 -- राज्य में सोयाबीन प्रत्यक्षण योजना के तहत दिए जा रहे सल्फर की दर 403 रुपये से कम कर 86 रुपये कर दी गई है। राज्य बीज निगम की ओर से अब कम दाम दिखाते हुए नया बिल काटा जा रहा है। इसके बाद किसान मोर्चा ने पहले ज्यादा दाम लेने की जांच की मांग की है। योजना के तहत किसानों को सौ फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इसके खर्च का वहन कृषि विभाग करता है। इसी का फायदा उठाते हुए बीज निगम बिल पर सल्फर का दाम 430 रुपये लिख रहा था। अब इसे घटाकर 86 रुपये कर दिया गया है। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि बीच का 344 रुपये किसकी जेब में जा रहा था, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा मोर्चा ने सोयाबीन बीज, पीएसबी एवं ट्राकोडर्मा गुणवत्ता के सवाल उठाए हैं। मोर्चा के नेता अशोक प्रसाद सिंह, निदेशक कुमार, अमेरिका महतो, भूप नारायण सिंह आदि ने संयुक्त ...