अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- मसणियाबांज निवासी धर्मानंद की पालतू गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। उनका कहना है कि वह गाय चराने जंगल में गए हुए थे। तभी घात लगाए गुलदार ने गाय पर हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों की ओर से इसकी जानकारी वन बीट अधिकारी संजय भंडारी को दी गई। गांव के प्रशासक साहिल रावत व अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...