बेगुसराय, मार्च 9 -- बखरी। समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड स्थित सलौना स्टेशन पर होली तथा समर स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। रेलयात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने समस्तीपुर मंडल के डीआरएम को संदेश भेजकर उक्त मांग को प्रमुखता से रखा है। अमृत भारत स्कीम के तहत सलौना स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। यहां यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों को रेगुलर ट्रेन पकड़ने के लिए समस्तीपुर, खगड़िया या फिर बरौनी जाना पड़ता है। इन रेगुलर ट्रेनों में सीटें बिल्कुल फुल हैं। इधर, रेलवे ने सहरसा, कटिहार आदि शहरों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का सलौना में ठहराव जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...