औरंगाबाद, अगस्त 7 -- सलैया थाना पुलिस ने मदनपुर के अम्योर बिगहा मोड़ के पास एक मकान में छिपाकर रखी गई 640 लीटर अवैध स्पिरिट को जब्त किया है। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक कमरे से 16 गैलन मिले जिनमें प्रत्येक की क्षमता 40 लीटर थी। पुलिस ने स्पिरिट को कब्जे में लेकर थाने लाया और कमरे के मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्करी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...