औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- विधानसभा चुनाव को शराब मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सलैया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर छह अवैध शराब भट्ठियां और चार हजार लीटर जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि कार्रवाई एसटीएफ और थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, प्लास्टिक के ड्रम और कच्चा माल बरामद कर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही शराब धंधेबाज जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र को शराब मुक्त और भयमुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी है। छापेमारी दल में थाना के कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...